मोगा में 13 वर्षीय बच्चे की डेंगू से मौत

मोगा, 26 नवंबर - (गुरतेज सिंह बब्बी) - जिला मोगा में डेंगू का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और मरीजों की संख्या 350 के करीब पहुंच गई है। चाहे स्वास्थ्य विभाग मोगा ने इस बीमारी को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किये हुए हैं परन्तु लोगों को बार-बार सचेत करने के बावजूद भी वह इस बीमारी के प्रति जागरूक नहीं हुए और इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले 10 दिनों से लुधियाना के एक निजी अस्पताल में डेंगू का इलाज करवा रहे मोगा शहर के 13 वर्षीय बच्चे खुशहाल गर्ग पुत्र विकास गर्ग निवासी सुभाष चंद्र कालोनी, मोगा की डेंगू से मौत हो गई। बता दें कि बीते दिनों में धर्मकोट के एक नौजवान की डेंगू से हो गई थी और यह अब डेंगू से मौत होनर की दूसरी घटना है।