उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए बीसीसीआई  ने कसा शिकंजा

नई दिल्ली, 2 अक्तूबर (वार्ता) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने क्रिकेट में उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठाये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट में उम्र की धोखाधड़ी रोकने की अपनी कोशिशों को आगे बढ़ाते हुए सभी क्रिकेटरों, टीम सपोर्ट स्टाफ और सभी राज्य क्रिकेट संघों के प्रशासकों को हैल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराये हैं। बीसीसीआई की डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी टीमें सभी क्रिकेटरों, टीम सपोर्ट स्टाफ और सभी राज्य क्रिकेट संघों के सदस्यों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं ताकि डोपिंग को लेकर पूछताछ, भ्रष्टाचार को लेकर किसी तरह का संपर्क और उम्र की धोखाधड़ी को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सके।