फ्रांस ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा की

पेरिस, 04 दिसंबर - फ्रांस ने ईरान के मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा की है और इस कदम को उत्तेजक और अस्थिर करने वाला बताया। फ्रांस के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि ईरान ने मिसाइल कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प 2231 का पालन नहीं किया और फ्रांस ने इस बात पर बल देते हुए ईरान से बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों को तुरंत रोकने का आग्रह किया।