पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एनएबी ने किया गिरफ्तार

लाहौर, 11 अक्तूबर (भाषा) : जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को धनशोधन के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 14 दिनों के लिए देश के भ्रष्टाचार निरोधक निकाय की हिरासत में भेज दिया गया। राष्ट्रीय जवाबदेह ब्यूरो (एनएबी) की एक टीम ने शरीफ (69) को लाहौर की कोट लखपत जेल से अपने गिरफ्त में लिया और हिरासत में लेने के लिए उन्हें जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश के सामने पेश किया। वह अल अजीजिया मिल भ्रष्टाचार मामले में जेल में सात साल की कैद की सज़ा काट रहे हैं। एनएबी के वकील हाफिज असदुल्लाह अवान ने यह दलील देते हुए उनकी 15 दिन की हिरासत मांगी कि वह चौधरी शुगर मिल के शेयरों की बिक्री और खरीद की आड़ में धनशोधन में शामिल रहे हैं। एनएबी अदालत ने एनएबी को शरीफ की 14 दिन की हिरासत मंजूर की। उन्हें लाहौर में एनएबी मुख्यालय ले जाया जा रहा है जहां उनसे धनशोधन के आरोपों पर पूछताछ की जाएगी।