ढींडसा के होशियारपुर दौरे ने राजनीति समीकरणों में छेड़ी नई चर्चा

टांडा उड़मुड़, 3 फरवरी (दीपक बहल) : शिरोमणि अकाली दल द्वारा संगरूर में करवाई गई रैली और ढींडसा परिवार के खिलाफ किए गए शक्ति प्रदर्शन के बाद सुखदेव सिंह ढींडसा और परमिंदर सिंह ढींडसा ने इस रैली का मुंहतोड़ जवाब देने के उद्देश्य से होशियारपुर ज़िले का एक बेहद गुप्त दौरा किया, जिस दौरान ढींडसा ने होशियारपुर ज़िले के कुछ चुनिंदा अकाली दल और कांग्रेसी नेताओं से टांडा के नज़दीक गांव मियानी में इन नेताओं के साथ गुपचुप तरीके से एक अहम बैठक की। बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान ढींडसा द्वारा अकाली दल नेताओं जिनमें दो प्रमुख यूथ अकाली दल के नेता और पूर्व चेयरमैन शामिल थे जबकि उनके साथ होशियारपुर ज़िले के ही एक पूर्व मंत्री और पूर्व एम.पी. शामिल थे। इस बंद कमरा बैठक को जहां पूर्ण रूप में गुप्त रखा गया वहीं एक अकाली नेता ने अपना नाम न छापने की सूत्र में बताया कि यह चार नेता जल्द ही ढींडसा के पक्ष में शामिल होने के लिए जा रहे हैं और पिछले कुछ महीनों से यह लगातार ढींडसा परिवार के साथ संपर्क में बताए जाते हैं परंतु इस बात की पुष्टि संबंधी जब शिरोमणि अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री द्वारा उनके गृह में हुई बैठक संबंधी पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका ढींडसा परिवार से पुराना रिश्ता है और इस बैठक को महज शिष्टाचार बैठक बताया। वर्णनीय है कि आज सारा दिन ढींडसा परिवार की होशियारपुर ज़िले में हुई राजनीति बैठकों में अकाली सफां में जहां चर्चा का विषय बना रहा वहीं जल्द ही अकाली दल और कांग्रेस के यह नेता इकट्ठे होकर ढींडसा का पल्ला पकड़ कर किसी बड़े राजनीति धमाका करने की फिराक में है। इन बैठकों ने बेशक राजनीति मैदान में एक नए समीकरण की चर्चा छेड़ दी है वहीं यह तो आने वाला समय तय करेगा कि यह नेता कब तक राजनीति मंच पर सार्वजनिक तौर पर इस रवैये का ऐलान करेंगे।