हादसाग्रस्त हुए इंडोनेशियाई विमान का मलबा मिला
जकार्ता, 29 अक्टूबर - इंडोनेशिया में लॉयन एयरलाइंस के हादसाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा मिल गया है। इस विमान में कुल 189 लोग सवार थे। इस विमान ने आज सुबह जकार्ता एयरपोर्ट से पंगकल पिनांग के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के 13 मिनट के भीतर ही विमान का संपर्क टूट गया और विमान हादसाग्रस्त होकर जकार्ता के नजदीक ही समुद्र में जा गिरा।