फतेहगढ़ साहिब में कोरोना के आठ नए मामले आए सामने

फतेहगढ़ साहिब, 30 जून - (बलजिन्दर सिंह) - फतेहगढ़ साहिब के सिविल सर्जन डॉ. एनके अग्रवाल ने बताया कि आज जिले के अलग-अलग इलाकों में से आठ कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए जखवाली के मरीज के संपर्क वाले दो केस, जखवाली वाले मरीज के संपर्क में आए हैं। इसी तरह गांव पोला में कोरोना मरीज के संपर्क में आए तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों कीनिया से जिला फतेहगढ़ साहिब पहुंचे तीन व्यक्तियों, जिनको यहां एकांतवास किया हुआ था, उनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक व्यक्ति हलका अमलोह और एक चनारथल इलाके के साथ संबंध रखता है। इसी तरह एक दुर्घटना में घायल हुआ व्यक्ति, जिसका पीजीआई में इलाज चल रहा है, के ऑपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट लिए गए और उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला फतेहगढ़ साहिब में अबतक पीड़ित मरीजों की संख्या 120 हो गई है जिन में से 95 मरीज इलाज के उपरांत ठीक होकर अपने घरों में लौट गए हैं।