सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का दिल्ली में निधन 

नई दिल्ली, 15 अगस्त - सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर पाठक का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। उनके कार्य को सामाजिक सुधार, विशेषकर स्वच्छता एवं साफ-सफाई के क्षेत्र में अग्रणी माना गया है। इस संस्था के साथ उनके काम के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं।