भारत-न्यूयॉर्क संबंध बेहतर स्थिति में : सिंगला

न्यूयॉर्क, 19 जुलाई (एजैंसी) : अमरीका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन सिंगला ने कहा कि भारत-अमरीका के संबंध काफी मधुर हैं। दोनों देश अपने संबंधों को लेकर बेहद संजीदा हैं और जब विकास की बात आती है तो दोनों देश हर फैसला एक-दूसरे के हितों को ध्यान में रखकर लेते हैं। भारत के आर्थिक विकास पर उन्होंने कहा कि अमरीका इसमें बड़ा भागीदार है। फिलहाल भारतीय सरकार मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत रोज़गार पैदा करने में लगी है। वहीं तकनीकि विकास महत्वपूर्ण है इसके बिना तरक्की असंभव है और इसके लिए पड़ोसी देशों का साथ खासा अहम रहेगा क्योंकि नई तकनीक इन्हीं देशों से मिलेगी। हम कूटनीतिक सहयोग के लिए वशिंगटन से अलग प्लेटफार्म पर काम कर रहे हैं। इसमें हिंद-प्रशांत सहयोग भी शामिल है। सिंगला ने कहा कि भारत में अमरीकी निवेश करीब 50 अरब डॉलर है और हम भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की आशा लगाए हुए हैं। भारतीय राजदूत ने इस सप्ताह न्यूयॉर्क की संक्षेप यात्रा की जोकि काफी सार्थक साबित हुई।