कश्मीर में कर्फ्यू हटाये जाने तक भारत के साथ बातचीत नहीं - इमरान खान

नई दिल्ली, 18 सितम्बर (इंट) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार जम्मू कश्मीर का राग अलापा है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान ने कहा है कि भारत के साथ तब तक कश्मीर पर कोई बातचीत नहीं होगी, जब तक कर्फ्यू को हटाया नहीं जाता है। कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर है। इससे पहले कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत से भारत ने ही इंकार कर दिया था। हालांकि हकीकत है कि अब जम्मू कश्मीर किसी भी भाग में कर्फ्यू लागू नहीं है वहा धारा 370 हटाने के बाद कुछ इलाकों में बेहद कम दिनों के लिए पाबंदियां लगाई थी जिसे बहुत जल्द ही उठा लिया गया है। अभी मात्र 8 थाना क्षेत्रों में सिर्फ धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।