भाई हवारा की वीडियो काफ्रैंसिंग द्वारा हुई पेशी

लुधियाना, 3 अक्तूबर (परमिन्द्र सिंह आहूजा): जानकारी के अनुसार स्थानीय घंटाघर में दिसम्बर 1995 में हुए बम धमाके के मामले में आज भाई जगतार सिंह हवारा की वीडियो कांफ्रैंसिंग द्वारा पेशी हुई। पेशी के उपरांत माननीय जज ने इस मामले की सुनवाई 5 अक्तूबर तक स्थगित कर दी। जानकारी के अनुसार 23 दिसम्बर को घंटाघर में हुए बम धमाके दौरान कुछ व्यक्ति घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने भाई जगतार सिंह हवारा को नामज़द किया गया था। भाई जगतार सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा अदालत में बाकायदा मुकद्दमा चलाया जा रहा है। आज कल भाई हवारा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, जिस कारण उनकी पेशियां वीडियों कांफ्रैसिंग द्वारा हो रही हैं। आज भी भाई जगतार की हाज़िरी अदालत द्वारा वीडियो कांफ्रैंसिंग द्वारा लगाई गई। आज अदालत में इस मामले संबंधी कोई खास कार्रवाई नहीं हो सकी। भाई जगतार सिंह हवारा ने वकील मंझपुर ने बताया कि भाई उनके धारा 313 के तहत बयानों संबंधी अदालत में कार्रवाई चल रही है, परन्तु यह कार्रवाई मुकम्मल नहीं हो सकी और अब अगली पेशी व उनके बयान करवाए जाएंगे। माननीय जज श्री अतुल किसाना ने इस मामले की सुनवाई 5 अक्तूबर तक स्थगित कर दी।