‘बु्रस्ड’ के सेट पर घायल हुईर्ं हैले बेरी

लॉस एंजेलिस, 19 नवम्बर (एजैंसी) : ऑस्कर-विजेता अभिनेत्री हैले बेरी अपनी फिल्म ‘बु्रस्ड’ के सेट पर घायल हो गई हैं। फॉक्सन्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक नई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि वह सोमवार को घायल हुई हैं। एनजे एडवांस मीडिया के अनुसार, बेरी (53) ने ‘बु्रस्ड’ के लिए सोमवार से ही काम शुरू किया। यह एक मार्शल आर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें हैले अभिनय करते नजर आएंगी। एक लड़ाई के दृश्य में अभिनय करते हुए बेरी घायल हो गईं, जिसके चलते अब प्रोडक्शन में विलंब हो गया है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता ब्रायन पिट ने मीडिया को बताया कि चोट कोई ‘‘गंभीर नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लड़ाई में हैले को थोड़ी चोट आई है। वह थकी हुई हैं। उन्हें आराम की जरूरत है।’’ ब्रायन ने आखिर में कहा कि उनके काम पर वापस आते ही शुक्रवार तक प्रोडक्शन के दोबारा शुरू किए जाने की उम्मीद है। ब्रायन इस फिल्म को निर्देशित भी कर रहे हैं और यह एक निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म है।

#‘बु्रस्ड’