कांग्रेस के समिति सदस्यों ने चेयरमैन और अफसरशाही के विरुद्ध अपनाये बागी तेवर

माछीवाड़ा साहिब, 20 नवंबर - (सुखवंत सिंह गिल) - हलका समराला के ब्लॉक माछीवाड़ा में कांग्रेस पार्टी को लोगों द्वारा चुने हुए सदस्यों की अनदेखी करना उस समय महंगी पड़ा, जब ब्लॉक समिति के उप-चेयरमैन समेत 6 समिति सदस्यों ने बागी तेवर अपनाते हुए चेयरमैन का दोबारा चुनाव और बुरे आधिकारियों को बदलने की मांग पार्टी के उच्चाधिकारियों के पास रखकर इस्तीफा देने की चेतावनी दे दी। गुरुद्वारा चरण कंवल साहिब में ब्लॉक समिति के चुने गए सत्ता पक्ष के समिति के उप-चेयरमैन सुखप्रीत सिंह झड़ौदी, अमनदीप सिंह राणवां, सिमरनदीप कौर के पति सुखजिन्दर सिंह पवात, कुलवंत कौर के पति जगजीत सिंह, दलजीत कौर के पति सुखदीप कौर, कुलदीप कौर के पति हरभजन सिंह और ज्ञान कौर के पति जगजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ब्लॉक समिति के चुनाव के दौरान लोगों ने उनको चुनकर इलाके के विकास कार्यों के लिए सेवा सौंपी है, परन्तु ब्लॉक समिति चुनाव के समय हलके के एक नेता ने दखल-अन्दाजी करते टकसाली कांग्रेसी सदस्यों को अनदेखा करके मनमर्जी के सदस्य को चेयरमैन थोप दिया। उन्होंने कहा कि अफसरशाही भी हमारे विकास कार्यों में रुकावटें डाल रही है, जिसको बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील करते हुआ कहा कि माछीवाड़ा ब्लॉक समिति के चेयरमैन पद का चुनाव दोबारा करवाया जाये और ब्लॉक में बैठे बुरे आधिकारियों को तुरंत बदला जाये। यदि पार्टी हाईकमान द्वारा उनकी मांगों को समय रहते स्वीकार न किया गया तो वह अपने ब्लॉक समिति पद से इस्तीफा दे देंगे। 

#कांग्रेस
# समिति सदस्यों
#चेयरमैन
#अफसरशाही
#विरुद्ध
# बागी तेवर