फैशन भी, क्रियेशन भी  स्कार्फ बेल्ट

तेजी से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहे स्कार्फ बेल्ट दरअसल पारंपरिक लेदर बेल्ट से हुई ऊब का नतीजा हैं। लेकिन इसका एक फ ायदा भी हुआ है कि कुछ साल पहले तक खूब चलन में रहे और अब अलमारियों में धूल फ ांक रहे स्कार्फ  अपने नये इस्तेमाल के चलते बेहद उपयोगी हो गये हैं। दरअसल हाल के सालों में ऐसी तमाम पुरानी चीजों को पुर्नउपयोग के लायक बनाया गया है, जिनका भारी भरकम स्टाक लोगों के पास भी मौजूद है और बाजार में भी पड़ा है। सवाल है स्कार्फ को बेल्ट की तरह इस्तेमाल करने के क्या-क्या फ ायदे हैं? सबसे पहले तो यही फायदा है कि इसके जरिये आप अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट दे सकती हैं। अगर थोड़े क्रिएशन के साथ इसका इस्तेमाल करें तो स्कार्फ बेल्ट आपकी पोशाक को फ्रेंच स्टाइल देती है। खासकर तब जब इसे आप अपनी लो-वेस्ट जींस, लो-वेस्ट कैपरी या शॉर्ट ड्रेस के साथ पहनती हैं। इसके साथ एक अच्छी बात यह भी है कि यह बेल्ट जितना वेस्टर्न स्टाइल पर फ बता है, उनता ही इंडोवेस्टर्न स्टाइल पर भी फ बता है। एक अच्छी बात यह है कि यह लुक और कंफ र्ट के लिहाज से भी सही है। डेनिम पर इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
कोई अच्छी ड्रेस तब और अच्छी लगती है, जब वह अफोर्डेबल होती है। स्कार्फ बेल्ट इस कसौटी में बिल्कुल खरा उतरता है। यह बिल्कुल अफोर्डेबल है। क्योंकि ज्यादातर को तो इसे नया खरीदने की जरूरत भी नहीं होगी। खरीदना भी पड़े तो यह काफ ी सस्ता पड़ता है और घर की पुरानी चुनियों से भी काटकर बनाया जा सकता है। स्कार्फ  की बेल्ट मैचिंग हो तो भी अच्छी लगती है और कंट्रास्ट हो तो भी अच्छी लगती है। जहां तक कलर्स की बात है तो ब्लू, व्हाइट या ग्र कलर की स्कार्फ बेल्ट्स ज्यादा सुंदर दिखती है। प्लेन डेनिम जींस के साथ प्रिंटेड या एंब्रॉयडरी वाली स्कार्फ बेल्ट को स्टाइल से कैरी किया जा सकता है। इससे लुक में ग्रेस आएगा। इसी तरह डेनिम शॉर्ट्स या स्कर्ट्स के साथ स्कार्फ बेल्ट परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाता है। ट्रेंडी लुक देने के लिए जींस, पैंट या शॉर्ट ड्रेस के ऊपर इसे स्टाइलिश स्टाइल में पहनें। यह आउटफि ट को एक्स्ट्रा स्पेशल ट्विस्ट देगी। यहां तक कि सिंपल ऑल ब्लैक कॉम्बो भी सुपर स्पेशल लगेगा, अगर आपने स्कार्फ बेल्ट यूज की हो। लेकिन स्कार्फ  के इस्तेमाल का एक एस्थेटिक सेंस भी है। किसी ड्रेस के साथ स्कार्फ  को बेल्ट की तरह यूज करने से पहले स्कार्फ के टेक्सचर का ध्यान रखना जरूरी है।
    -इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर